कट्टर बौद्ध मतावलंबियों का श्रीलंका में रोहिंग्या शरणार्थियों पर हमला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 10:16 PM (IST)

कोलंबो: कट्टर बौद्ध मतावलंबी श्रीलंका की राजधानी के पास रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए निर्धारित संयुक्त राष्ट्र के एक सुरक्षित भवन में घुस गए और अधिकारियों को मजबूर कर दिया कि वे इन लोगों को दूसरी जगह भेजे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भगवा वस्त्र धारण किए बौद्ध मतावलंबी शरणार्थियों के बहुमंजिला परिसर में घुस गए। ‘‘हमने भीड़ को पीछे धकेल दिया और शरणार्थियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।’’ एक बौद्ध मतावलंबी ने फेसबुक पर एक लाइव कमेंट्री में कहा कि ये रोहिंग्या आतंकवादी हैं जिन्होंने म्यांमार में बौद्ध मतावलंबियों की हत्या की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News