PAK का ग्वादर पोर्ट खुला, चीनी शिप्स की वैस्ट एशिया और अफ्रीका तक आवाजाई शुरू

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 11:52 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान का ग्वादर पोर्ट रविवार को खुल गया। यह पोर्ट, चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) का ही हिस्सा है। पोर्ट खुलने के साथ ही चीन के शिप्स की वैस्ट एशिया और अफ्रीका तक आवाजाई शुरू हो गई। इस मौके पर चीन का एक शिप सामान लेकर रवाना हुआ। पोर्ट के इनॉगरेशन के लिए नवाज शरीफ समेत कई पॉलिटिकल और मिलिट्री नेता ग्वादर में मौजूद रहे। 

46 अरब डॉलर वाले चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के वैस्ट रूट से एक्सपोर्ट के लिए चीनी सामानों का पहला जखीरा रविवार को ही ग्वादर पोर्ट पहुंचा। अगले 24 घंटों में एक और जहाज पहुंचने वाला है। 3218 किमी लंबे इस कॉरिडोर का पहला फेज दिसंबर तक बन जाएगा। पूरा कॉरिडोर बनने में 3 साल लगेंगे। 
 चीन दुनिया में क्रूड ऑयल का सबसे बड़ा इम्पोर्टर है। अभी चीन आने वाला 80% क्रूड ऑयल मलाका खाड़ी से होते हुए शंघाई पहुंचता है।  करीब 16 हजार किमी का सफर तय करने में जहाजों को 3 माह लगते हैं, लेकिन अब यह दूरी 5 हजार किमी तक घट जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News