अमरीका में खत्म होगी ''पकड़ो और रिहा करो'' की नीति, ट्रम्प ने किए हस्ताक्षर

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 05:09 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नेअवैध प्रवासियों को ‘पकड़ने और रिहा करने’ की परंपरा खत्म करने के लिए एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परंपरा के तहत अमरीका में आए अवैध प्रवासियों को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद रिहा कर दिया जाता है। ट्रंप ने इस दस्तावेज में रक्षामंत्री से उन सैन्य प्रतिष्ठानों की एक सूची उपलब्ध कराने को कहा है जिनका इस्तेमाल अवैध प्रवासियों को हिरासत में रखने के लिए किया जा सकता है। व्हाइट हाउस ने कल एक बयान में ‘‘पकड़ने और रिहा करने’’ की नीति को एक ’खतरनाक परंपरा’ बताया जिसके तहत देश में अमरीकी आव्रजन कानूनों का उल्लंघन करने वाले प्रवासियों को रिहा कर दिया जाता है।

बयान में कहा गया, ‘‘ अमरीकी नागरिकों की रक्षा एवं सुरक्षा राष्ट्रपति की सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह देश की रक्षा के अपने वादे को पूरा करेंगे तथा अमरीकी कानूनों का सम्मान सुनिश्चित करेंगे। इसके अनुसार, ‘‘ अमरीकी राष्ट्रपति ने कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्यों से आह्वान किया कि वे सीमा सुरक्षा का विरोध खत्म करें और अमरीका की रक्षा एवं सुरक्षा के लिये अहम उपायों में अड़चन डालना बंद करें। संबंधित दस्तावेज में ट्रम्प ने कहा कि मानव तस्करी, मादक पदार्थों एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी और गिरोहों के सदस्यों तथा अन्य अपराधियों का अमेरिका की सीमा में घुसना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अमेरिकी नागरिकों रक्षा के लिये खतरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News