गर्मा गर्म मोमो खाने पर सहेली ने उड़ाया मजाक तो लिया ऐसे बदला, वीडियो देख आएगी हंसी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 12:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर आजकल कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। आपके साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा कि तेज भूख लगी हो और सामने मनपसंद डिश को जल्दी से उठाकर खाया हो और नतीजा भी भुगता हो । ये वीडियो भी कुछ ऐसा हा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सहेलियां गर्मागर्म मोमो खाने के लिए बैठी हैं। एक सहेली को इतनी तेज भूख लगी है कि गर्मा गर्म मोमोज देख उससे रुका नहीं गया और उसने मोमो उठाया और सीधा मुंह में डाल लिया। फिर क्या था मोमो ने जीभजला दी और उछलता हुआ सीधा हाथों में आ गया। साथ बैठी सहेली ने नजारा देखा तो उसे हंसी आ गई।
Dear @sonalkalra, have you ever tried this? 😅😆😅 pic.twitter.com/uhiPRSYFmk
— Andrew W.L. (@AndrewWL2018) July 18, 2019
लेकिन इसके बाद जो हुआ देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखकर हंसे बिना नहीं रह सकेंगे। यूं भी टिक टॉक के दौर में लोगों की क्रिएटिविटी तेज हो रही है। कुछ वीडियो संयोग से बन रहे हैं और कुछ हुनर के जरिए बनाए जा रहे हैं।