गिलगित-बाल्टिस्तानः आतंकी हमले में 9 बस यात्रियों मौत बाद पाक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 12:46 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान में 2 दिसंबर को आतंकवादियों द्वारा एक स्थानीय बस पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद गिलगित बाल्टिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। स्कर्दू, चिलास और गिलगित में महिलाओं और बच्चों ने सड़कें अवरुद्ध कर दीं और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफलता के लिए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को दोषी ठहराया। इस हमले में 9 लोग मारे गए थे और कम से कम 26 अन्य घायल हो गए थे।
पीड़ितों के अनुसार आतंकवादियों ने डायमर जिले के चिलास शहर के पास काराकोरम राजमार्ग पर रावलपिंडी जाने वाली बस पर गोलीबारी की जिससे ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। आतंकवादियों ने गोलीबारी जारी रखी, लोगों की जानें लीं और बस में सवार कई यात्रियों को नुकसान पहुंचाया।विरोध प्रदर्शन में शामिल एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘‘यह लोगों में डर पैदा करने और हमारे संसाधनों को लूटने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है।’’ एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘ये कौन लोग हैं जो हम पर हमला कर रहे हैं,उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’’ ट्रांसपोर्टर्स यूनियन ने भी जूटियाल बस टर्मिनल से प्रेस क्लब गिलगित तक एक रैली आयोजित की और आतंकवादी हमले की निंदा की।
एक प्रदर्शनकारी ने परोक्ष रूप से पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यह एक लक्षित हमला था और जो लोग ऐसे हमलों के पीछे हैं उनका एकमात्र इरादा गिलगित बाल्टिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना है. यह हमारे खिलाफ एक साजिश है।’’उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान के भीतर आतंकी पनाहगाहों को खत्म करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि काराकोरम राजमार्ग पर सुरक्षा मजबूत करने की जरूरत है। पब्लिक एक्शन कमेटी के एक कार्यकर्ता फैजान मीर ने कहा, ‘‘आतंकवादी पूरे पाकिस्तान में सक्रिय हैं। हम पाकिस्तान सरकार से इन आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।’’