'ऑपरेशन सिंदूर': भारत ने पहलगाम का बदला लिया, पाकिस्तान पर हवाई हमला किया
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:23 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को एक नया आयाम देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है। यह कार्रवाई 6 मई की रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई।
Altogether, nine (9) sites have been targeted. Our actions have been focused, measured and non-escalatory in nature. No Pakistani military facilities have been targeted. India has demonstrated considerable restraint in selection of targets and method of execution. These steps… https://t.co/c2FnTATRtB
— ANI (@ANI) May 6, 2025
भारतीय सेना के अनुसार, 'ऑपरेशन सिंदूर' एक रणनीतिक और सटीक कार्रवाई थी, जिसमें केवल आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जबकि पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि कार्रवाई का उद्देश्य आतंकवाद का सफाया करना है, न कि द्विपक्षीय संघर्ष को बढ़ाना।
Indian Army tweets "Justice is Served. Jai Hind"#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/vikb37lYvn
— ANI (@ANI) May 6, 2025
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, भारत ने मुजफ्फराबाद,कोटली और बहावलपुर में मिसाइल से हमला किया है। इस हमले के बाद, मुजफ्फराबाद में कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और शहर की बिजली गुल हो गई। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता ने इन हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत ने तीन स्थानों पर मिसाइल हमले किए हैं।
यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से जवाबी कार्रवाई की।
Indian Army tweets "Justice is Served. Jai Hind"#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/vikb37lYvn
— ANI (@ANI) May 6, 2025