यूक्रेन में फिर तबाही: रूसी मिसाइल हमले में 9 की मौत व 63 घायल, बच्चों की चीखों से कांपा आसमान
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:11 PM (IST)

International Desk: रूस ने बुधवार रात यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य प्रमुख शहरों पर मिसाइलों और आत्मघाती ड्रोन से बड़ा हमला किया। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 बच्चों सहित 63 लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेनी प्रशासन ने इसे इस साल का सबसे गंभीर हमला बताया है। रात के करीब 2 बजे कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने हवाई हमले की चेतावनी जारी की। तुरंत बाद ही ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें राजधानी के ऊपर मंडराने लगीं। शहर के केंद्र, डारनित्स्की और ओबोलोन इलाकों में विस्फोट की आवाजें सुनी गईं।
टेलीग्राम पर शहर की मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि "रूस ने कीव को बार-बार निशाना बनाया, और इन हमलों का उद्देश्य केवल आम नागरिकों में दहशत फैलाना था।" यूक्रेनी एयरफोर्स ने बताया कि रूस ने:10 से अधिक शाहेद ड्रोन (Iran-made), 6 बैलिस्टिक मिसाइलें और क्रूज मिसाइलें भी गिराईं। इनमें से कुछ को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया, लेकिन कई मिसाइलें और ड्रोन रिहायशी इलाकों में जा गिरे। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हमले में घायल हुए 63 लोगों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। एक महिला ने रोते हुए स्थानीय चैनल को बताया,“हमारे पास भागने का समय ही नहीं था। एक सेकंड में सब कुछ खत्म हो गया। मेरे बेटे का सिर फट गया।”
कीव सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचें ने बताया कि हमलों के कारण कई अपार्टमेंट इमारतों, वाहनों और स्कूलों में आग लग गई। दमकलकर्मी और आपातकालीन कर्मी घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे, लेकिन कई जगहों पर मलबे में फंसे लोगों को निकालने में घंटों लग गए। हमले के बाद रूस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन रूसी सेना पहले भी दावा करती रही है कि वे केवल "सैन्य ठिकानों" को निशाना बनाते हैं, जबकि **यूक्रेन का कहना है कि ये हमले जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।