जर्मनी: क्रिसमस बाजार में मिला संदिग्ध विस्फोटक डिवाइस

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 09:47 PM (IST)

जर्मनी: जर्मनी के शहर पॉट्सडैम में एक क्रिसमस बाजार को उस समय पर खाली कर लिया गया, जब किसी ने बाजार में एक दुकान के नजदीक पड़ी विस्फोटक वस्तु बारे में पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त विस्फोटक वस्तु की जांच करके उसको अपने कब्जे में ले लिया। 

ब्रांडेनबर्ग के गृह मंत्री कार्ल हेंज ने कहा कि पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई विस्फोटक वस्तु एक पैकेज में थी, जिसमें नेलज और पाउडर था। एक व्यक्ति ने इस पैकेज में नेलज और पाउडर के साथ बैटरी और तारों वाला डिवाइस देखा। जिसके बारे में उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने उक्त पैकेज को जब्त करके जांच के लिए बर्लिन के दक्षिणी -पश्चिमी शहर की एक फार्मेसी में भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News