शॉपिंग मॉल में हमले की धमकी

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 12:04 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी में शनिवार को हमले की धमकी के बाद एक शॉपिंग मॉल को बंद कर दिया गया। इस्सेन शहर के सेंटर में ये शॉपिंग मॉल मौजूद है। हालांकि, पुलिस ने हमले की धमकी को लेकर विस्तार में कोई जानकारी नहीं दी है। बिल्ड मैगजीन ने इंटैलिजैंस सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये हमला सुसाइड बॉम्बर्स के जरिए अंजाम दिया जा सकता था।

पुलिस अब स्पेशलिस्ट्स की मदद से धमकी को लेकर और जानकारियां जुटाने में लगी हुई है।  हालांकि, पुलिस ने अपने स्टेटमैंट में इस धमकी को आतंकी हमलों से जोड़कर नहीं देखा है।  बता दें, फ्रांस और बेल्जियम में आतंकी हमलों के बाद से जर्मनी हाई अलर्ट पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News