फ्रांस: ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शन के दौरान 20 से अधिक लोग हिरासत में

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 02:35 AM (IST)

पेरिस: फ्रांस में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों तथा इन पर लगने वाले कर में बढ़ोतरी के खिलाफ जारी ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शन 14वें सप्ताह में प्रवेश कर गया तथा शनिवार को पेरिस में 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। 
PunjabKesari
बीएफएमटीवी ने अपनी रिपोर्ट में फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय के हवाले से बताया कि देशभर में शनिवार को 41,500 लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए, जिसमें पांच हजार लोग पेरिस में हुए प्रदर्शन में शामिल थे। बीएफएमटीवी के अनुसार पुलिस ने राजधानी में विरोध प्रदर्शन के दौरान 23 लोगों को हिरासत में लिया। उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों और इस पर लगने वाल कर में बढ़ोतरी के खिलाफ गत वर्ष 17 नवंबर को ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शन की शुरूआत हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News