WHO ने कहा- अफ्रीका में ओमिक्रॉन से आई महामारी की चौथी लहर 6 हफ्ते बाद अब थम रही

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से आई चौथी लहर अब थमती प्रतीत हो रही है। छह हफ्ते तक मामलों में तेजी के बाद इनमें गिरावट आनी शुरू हो गई है। ओमिक्रॉन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को सामने आया था। WHO ने 26 नवंबर को इसे संक्रमण का चिंताजनक स्वरूप घोषित किया था। अफ्रीका के लिए WHO के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मतशीदिशों मोइती ने कहा कि प्रारंभिक आकलन इस बात का संकेत देते हैं कि अफ्रीका में चौथी लहर में तेजी से गिरावट आ रही है और मामलों में कमी आ रही है।

 

महामारी से निपटने के लिए अफ्रीका में कड़े कदमों की अब भी आवश्यकता है और वह है तेज गति से टीकाकरण अभियान चलाना, हो सकता है कि अगली लहर हल्की न हो। WHO ने कहा कि अफ्रीका में ओमिक्रॉन से आई चौथी लहर छह हप्ते के उछाल के बाद अब थम रही है और यह महाद्वीप पर अब तक की सबसे कम समय तक चलने वाली लहर बन गई है, यहां मामले एक करोड़ को पार कर गए हैं। WHO के महानिदेशक द्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने चिंता व्यक्त की कि विश्व स्तर पर भले ही 9.4 अरब से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी हैं, लेकिन 90 देश पिछले साल के अंत तक अपनी 40 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए हैं, और उनमें से 36 देशों ने अभी तक अपनी 10 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News