UAE और दक्षिण अफ्रीका भी आए भारत के साथ, पहलगाम हमले के खिलाफ दिखाई एकजुटता

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 07:22 PM (IST)

International Desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद, दुनिया भर से भारत के प्रति समर्थन और एकजुटता के संदेश आ रहे हैं। इस हमले में 22 अप्रैल को 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। इसे वर्ष 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी का सबसे घातक हमला माना जा रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से जुड़े प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक मोर्चे 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है।

 

UAE राष्ट्रपति ने PM मोदी से फोन पर की बातचीत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा  की। उन्होंने भारत के प्रति अपनी एकजुटता और समर्थन भी व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि हर प्रकार के आतंकवाद को खारिज किया जाना चाहिए । प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई राष्ट्रपति का उनकी चिंता और समर्थन के लिए धन्यवाद किया और दोहराया कि भारत इस हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

 दक्षिण अफ्रीका में भी भारत के प्रति समर्थन
 जोहानिसबर्ग  में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ-साथ बड़ी संख्या में दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और भारत के प्रति एकजुटता व्यक्त की। यहूदी धर्म गुरु रब्बी अहरोन जुलबर्ग ने सभा में बोलते हुए कहा: "हम आतंकवाद के जहर को अच्छी तरह समझते हैं। आज हम भारत के साथ खड़े हैं। हमें इस नफरत भरी दुनिया को बदलने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।"

 

हमला "आतंकवाद का कायराना कृत्य" करार
महावाणिज्य दूत महेश कुमार ने भी इस हमले को "आतंकवाद का कायराना कृत्य" करार दिया और कहा कि: "यह हमला पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर में सफल और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक चुनावों के बाद नागरिकों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कोशिश का हिस्सा है। आतंकवादियों का मकसद क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति को बिगाड़ना है।" उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले भारतीय नागरिकों के साहस और संकल्प को तोड़ नहीं सकते, बल्कि आतंकवाद को खत्म करने के भारत के इरादों को और मजबूत करते हैं। विहिप दक्षिण अफ्रीका की प्रतिनिधि याषिका सिंह और महिंद्रा साउथ अफ्रीका के सीईओ राजेश गुप्ता ने भी इस हमले की घोर निंदा की। राजेश गुप्ता ने कहा कि "यह जघन्य कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध है। अब समय आ गया है कि हम सब आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News