इस्राइल के पूर्व मंत्री पर ईरान के लिए जासूसी का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 05:09 PM (IST)

येरूशलमः इस्राइल के पूर्व मंत्री ईरान के लिए जासूसी के मामले में सुनवाई का सामना कर रहे हैं। सुरक्षा कारणों की वजह से इस मामले के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।  इस्राइली हुकूमत में 1995 से 1996 तक ऊर्जा एवं आधारभूत ढांचा मंत्री रहे गोनेन सेगेव पर इस्राइल के खिलाफ जासूसी करने , युद्ध के वक्त दुश्मन की मदद करने और राज्य की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की मंशा से सूचना देने के आरोप हैं। एएफपी के एक संवाददाता ने खबर दी है कि इस मामले की सुनवाई बंद कमरे में हुई और पत्रकारों को इससे दूर रखा गया। 

सेगेव के वकीलों ने शिकायत की है कि आरोप पत्र में शामिल किए अधिकतर आरोपों का खुलासा नहीं किया गया है और जिन इल्जामों के बारे में बताया गया है कि वे गुमराह करने वाले हैं। सेगेव पर 2012 से इस साल के बीच नाइजीरिया में रहने के दौरान ईरान को ऊर्जा बाजार से संबंधित जानकारी, इस्राइल की सुरक्षा स्थलों , इमारतों , राजनीतिक और सुरक्षा निकायों के अधिकारियों की जानकारी देने का आरोप है। उन्हें इस साल मई में इस्राइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News