अब आसमान में भी हो रहा ट्रंप का विरोध!

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 06:02 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते है और उनके एेसे बयानों के कारण उन पर काफी तंज कसे जाते है।


एेसा ही कुछ अॉटोनॉमस स्पेस एजेंसी नेटवर्क (ASAN) ने बुधवार को एक मौसमी गुब्बारे को लॉन्च कर ट्रंप पर तज कसा है। जीपीएस सेंसर से लैस एफ्रोडाइट-1 नाम के गुब्बारे में एक कैमरे के अलावा ट्रंप के लिए एक ट्विट मैसेज लिखा गया, जिसमें उन्हें कुत्ते का बच्चा कहा गया है। इस एजेंसी के एक सदस्य ने वाशिंगटन पोस्ट को मेल के माध्यम से बताया कि एफ़्रोडाइट 1 की लॉन्चिंग अंतरिक्ष में किया गया पहला राजनीतिक विरोध था। 


चांद पर चलने वाले छठे शख्स और अपोलो 14 के अंतरिक्षयात्री एडगर मिशेल के हवाले से यह ट्विट लिखा गया है। एफ्रोडाइट-1 नाम का ये गुब्बारा करीब 90 हजार फुट की ऊंचाई तक गया। इस गुब्बारे का वजन एक पाउंड से कुछ ज्यादा है और इसमें 120 क्यूबिक फुट हिलियम गैस भरी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News