पाकिस्‍तान के सिंध में पहली हिंदू महिला पुलिस ऑफिसर पुष्‍पा कोहली

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 07:47 PM (IST)

इस्लामाबाद: पहली बार सिंध प्रांत की एक हिन्दू लड़की प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा पास कर राज्य की पहली हिन्दू महिला पुलिस अधिकारी बन गई है। जिओ न्यूज में बुधवार को आई खबर के अनुसार, पुष्पा कोहली को प्रांत में सहायक उपनिरीक्षक नियुक्त किया गया है। पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने मंगलवार को सबसे पहले इस सूचना को ट्विटर पर साझा किया था। 

PunjabKesari
देव ने ट्वीट किया है,‘सिंध पब्लिक सर्विस कमिशन की प्रतियोगी परीक्षा पास कर सिंध पलिस में सहायक उपनिरीक्षक बनने वाली पुष्पा कोहली पहली हिन्दू लड़की हैं।' इससे पहले जनवरी में हिन्दू सुमन पवन बुदानी को दीवानी और न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।

इससे पहले जनवरी 2019 में एक और पाकिस्तानी हिंदू लड़की सुमन पवन बोदन (सुमन कुमारी) पाकिस्तान के सिविल एंड ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट में जज बनी थीं। सिंध प्रांत के कंबर- शहदादकोट की रहने वाली सुमन कुमारी अपने गृह जिले में सेवाएं देती हैं। सुमन कुमारी ने अपनी एलएलबी परीक्षा हैदराबाद से और कानून में मास्टर कराची के स्जाबिस्ट विश्वविद्यालय से की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News