आस्ट्रेलिया: सिडनी के बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग (Video)
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 03:04 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के मध्य सिडनी में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आपातकालीन सेवाओं ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
घटनास्थल के एक वीडियो में दमकलकर्मी सिडनी सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास एक इमारत में आग बुझाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स ट्रांसपोर्ट के अनुसार आग के पास की रेल सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
Part of a building has collapsed after a massive fire broke out in central #Sydney this afternoon.
— A Current Affair (@ACurrentAffair9) May 25, 2023
It is believed at least 50 people have been evacuated from the building in #SurryHills.
UPDATES: https://t.co/PRd8P60iKL #9ACA pic.twitter.com/4rOC9PhWyc
फुटेज में दिखाया गया है कि आग की लपटे पास की एक इमारत की छज्जे तक पहुंच गई। इमारत के आसपास तेजी से फैली की आग से एक कार भी जलकर खाक हो गई। सांसद तान्या प्लिबरसेक ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, "मेरे मतदाता क्षेत्र में सुर्री हिल्स में भयानक आग। कृपया सुरक्षित रहें और आपातकालीन सेवाओं के निर्देशों को सुनें।"