चीन में दोबारा एंट्री की तैयारी में Facebook

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 01:09 PM (IST)

सेन फ्रांसिस्को:चीन में वापस अपनी मौजूदगी बनाने की कोशिश में जुटे फेसबुक ने इस प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाले जाने वाले पोस्ट को भौगोलिक आधार पर सेंसर करने वाला एक टूल बनाया है।


द न्यूयार्क टाइम्स ने फेसबुक के 3 पूर्व और मौजूदा कर्मचारियों के हवाले से कहा कि यह टूल विभिन्न स्थानों पर सोशल नेटवर्क पर आने वाले ‘न्यूज फीड’ को फिल्टर कर सकता है।इन कर्मचारियों ने पहचान न उजागर करने का अनुरोध किया था।मीडिया की आेर से ईमेल के जरिए पूछे गए सवाल के जवाब में फेसबुक की प्रवक्ता ने कहा,‘‘हम लंबे समय से कहते आए हैं कि हम चीन में दिलचस्पी रखते हैं और इस देश के बारे में समझने एवं सीखने में समय बिता रहे हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘हमने चीन के प्रति अपने रूख पर कोई फैसला नहीं किया है।’’  


द न्यूयार्क टाइम्स की खबर के अनुसार,फेसबुक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जकरबर्ग ने पोस्ट सेंसर करने के लिए टूल तैयार करने के प्रयास का समर्थन किया है।जकरबर्ग ने कई साल तक मंदारिन सीखी है, चीनी नेताओं से मुलाकात की और चीन की यात्रा भी की है।सोशल नेटवर्क वर्ष 2009 से ही चीन में प्रतिबंधित है।एेसा माना जाता है कि यह अधिकारियों के हितों के कारण प्रतिबंधित है ताकि इंटरनेट का इस्तेमाल करके साझा की जा रही सूचनाओं और आयोजित किए जाने वाले आंदोलनों को नियंत्रित किया जा सके।केलिफोर्निया की कंपनी की आेर से जारी हालिया पारदर्शिता रिपोर्ट के अनुसार,फेसबुक ने इस साल के उत्तराद्र्ध में कई देशों में सामग्री को बाधित कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News