एस्टोनिया: PM कल्लास ने दिया इस्तीफा, बनेंगी EU की विदेश नीति प्रमुख

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 05:35 PM (IST)

एस्टोनिया : एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कल्लास ने इस साल के अंत में यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख बनने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री ने सोमवार को राजधानी ताल्लिन में राष्ट्रपति महल में राष्ट्रपति अलार करिस से संक्षिप्त मुलाकात के बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। कल्लास के नेतृत्व में एस्टोनिया यूरोप का सबसे मुखर देश है जिसने फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की निंदा की और यूक्रेन का पुरजोर तरीके से समर्थन किया।

कल्लास 13 लाख आबादी वाले देश की साढ़े तीन साल तक प्रधानमंत्री रहीं। बाल्टिक न्यूज के मुताबिक उनके कार्यकाल के बारे में राष्ट्रपति करिस ने कहा,‘‘यह संकटों से भरा समय रहा है, जिसमें कोरोनावायरस, आर्थिक मंदी और यूरोप में युद्ध जैसे गंभीर मौके आए जब रूस ने यूक्रेन में अपनी आक्रामकता के साथ हमारी पिछली सुरक्षा छवि को नष्ट कर दिया''। पूर्व आर्थिक एवं न्यायमंत्री 49 वर्षीय कल्लास 1990 से ही रिफॉर्म पार्टी में सक्रिय हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News