गे डेटिंग एप पर खुली पति की पोल, पत्नी ने विरोध किया तो दे डाली खौफनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 04:47 PM (IST)

लंदन: उत्तरी इग्लैंड के मिडिल्सबरो में इस साल की शुरुआत में अपने घर में मृत पाई गई भारतीय मूल की 34 वर्षीय एक फार्मासिस्ट के पति को ही उसकी हत्या का दोषी ठहराया गया है। पति मितेश पटेल (37) ने पत्नी जेसिका की हत्या करने के आरोप से इनकार किया था। जेसिका का शव मई में उसके मकान से मिला था। 

दम घोटने से हुई थी जेसिका की मौत
पटेल के खिलाफ तीसाइड़ क्राउन कोर्ट में पिछले सप्ताह मुकदमा शुरू हुआ और ज्यूरी ने उसे पत्नी को एक प्लास्टिक बैग पहना कर उसका दम घोटने का दोषी ठहराया। पटेल ने अपने पुरुषमित्र के साथ नया जीवन शुरू करने के लिए घटना को अंजाम दिया। पटेल उससे गे डेटिंग एप में मिला था। जस्टिस जेम्स गोस ने ज्यूरी को बताया कि दोषी को उम्रकैद की सजा निश्चित है। सजा की अवधि पर सुनवाई बुधवार को होगी।  

मितेश चलाता था अपना फार्मेसी स्टोर 
वहीं जेसिका के परिवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह एक अच्छी लड़की थी और अपने पति से बहुत प्यार करती थी। वह काफी खुश थी। मितेश अपनी पत्नी के साथ एक फार्मेसी स्टोर चलाता था और वह स्टोर के कर्मियों के सामने अपने गे प्रेमी के साथ चैटिंग करता था। मितेश ग्रिंडर पर प्रिंस नाम की प्रोफाइल बनाकर दोस्तों से बाते करता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News