पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में आठ मरे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 12:12 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षाबलों के एक प्रशिक्षण केन्द्र पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में चार सुरक्षाकर्मियों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना की मीडिया प्रकोष्ठ ‘इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस’(आईएसपीआर) ने बताया कि आतंकवादियों ने प्रांत के लोरालई क्षेत्र स्थित फ्रंटियर कोर प्रशिक्षण केन्द्र के अर्ध सैन्य बलों के रिहायशी इलाकों में घुसने की कोशिश की।

इस दौरान सुरक्षागार्डो ने गोलीबारी करके उन्हें रोकने की कोशिश की। गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए और सुरक्षाबलों से घिर जाने के बाद एक आतंकवादी ने स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया। इस हमले में सुरक्षाबल के चार जवान भी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। आईएसपीआर ने कहा,‘सुरक्षागार्डो के कारण आतंकवादी रिहायशी इलाके में प्रवेश नहीं कर पाए अन्यथा अंजाम गंभीर हो सकता था।’ किसी भी संगठन ने फिलहाल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News