इक्वाडोर की राजधानी में बारिश के बाद भूस्खलन में कम से कम 24 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 10:08 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  इक्वाडोर की राजधानी में भारी बारिश को बाद एक पहाड़ी के ढह जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। क्वीटो सुरक्षा विभाग ने बताया कि कम से कम 48 और लोग घायल हो गए। करीब 24 घंटे हुई बारिश के कारण मंगलवार देर रात पहाड़ी के ढहने के बाद बहकर आए कीचड़ में आठ मकान गिर गए और कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। प्राधिकारियों ने 12 लोगों के लापता होने की भी जानकारी दी है।

 

प्रत्यक्षदर्शी इमेल्दा पाचोको ने बताया कि उसे लगा कि उसका घर ऐसे हिल रहा है, जैसे भूकंप आया हो और फिर अचानक दरवाजों एवं खिड़कियों के जरिए कीचड़ भरा पानी आना शुरू हो गया। पाचोको ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस' से कहा, ‘‘मैं अपने चार वर्षीय बच्चे का हाथ पकड़कर मुश्किल से सीढ़ियों की ओर भागी और छत पर चढ़ गई। अचानक दीवारें गिरने लगीं। हमने पहली मंजिल पर पड़ोसियों के लिए चिल्लाना शुरू किया, लेकिन पानी उसमें रह रही एक मां और बेटी को बहा कर ले गया।'' उसने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि मैं अपने बेटे के साथ मरने वाली हूं, हम बमुश्किल ही बच पाए।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News