नेपाल में आए जोरदार भूकंप से हिल गए भारत के ये राज्य, डरे सहमे लोग घरों से भागे बाहर
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 08:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : नेपाल में शुक्रवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। झटके इतने तेज नहीं थे कि कोई बड़ा नुकसान हो, लेकिन लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी तरह के नुकसान या घायल होने की खबर नहीं मिली है।
भूकंप का एपीसेंटर नेपाल में बताया गया है, इसलिए इसके असर भारत के कुछ हिस्सों तक भी पहुंचा। बता दे नेपाल के इस भूंकप का असर यूपी-उत्तराखंड में भी देखने को मिला है। हालांकि, भारत के इन राज्यों में भी हताहत की कोई सूचना अब तक नहीं है।