चीन के नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 12:40 PM (IST)

Bejing: उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के चेंग्दे शहर के लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात एक नर्सिंग होम में भीषण आग लगने से 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक, आग रात करीब 9 बजे लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे के कठिन प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अधिकारियों ने बुधवार सुबह तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। कुछ घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
養老院夜間起火 大火吞噬20條人命🔥😰
— 大紀元爆料平台 (@china_epoch) April 9, 2025
河北省承德市隆化縣一養老院,於4月8日9時48分發生大火。至晚上約11時,明火基本撲滅。火災共造成20人死亡,19名未受傷者需送院觀察。據報,該養老院有近百位失能老人。… https://t.co/W4cNrWdtTc pic.twitter.com/OT55pwhbMK
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग लगने के वक्त नर्सिंग होम में बुजुर्ग मरीजों समेत स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे। कई लोग तेज धुएं और आग में फंस गए, जिससे जान बचाना मुश्किल हो गया। आग कैसे लगी, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अधिकारियों ने कहा है कि घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही नर्सिंग होम और अन्य सार्वजनिक भवनों में अग्नि सुरक्षा मानकों की समीक्षा के निर्देश भी जारी किए गए हैं। चीन में हाल के वर्षों में आगजनी की घटनाओं को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठते रहे हैं, खासकर बुजुर्ग देखभाल केंद्रों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता जताई जाती रही है।