भूकंप से तबाह इस देश में फिर कांपी धरती; सहम गए लोग, हजारों विस्थापितों की स्थिति गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 11:51 AM (IST)

International Desk: मध्य म्यांमार के छोटे से शहर मीकटिला के निकट रविवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब म्यांमार28 मार्च को देश के मध्य क्षेत्र में आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद राहत कार्य में जुटा है। नवीनतम भूकंप का केन्द्र म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले और राजधानी नेपीता के बीच था, जहां पिछले माह आए भूकंप में भारी क्षति हुई थी और लोग हताहत हुए थे। नये भूकंप से किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

 

यह 28 मार्च के भूकंप के बाद आए सैकड़ों झटकों में से सबसे शक्तिशाली था। म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन तुन के अनुसार, शुक्रवार तक भूकंप में मरने वालों की संख्या 3,649 थी तथा 5,018 लोग घायल हुए थे। म्यांमा के मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को भूकंप मांडले से 97 किलोमीटर दक्षिण में वुंडविन टाउनशिप के क्षेत्र में 20 किलोमीटर की गहराई पर आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसकी गहराई 7.7 किलोमीटर आंकी है। वुंडविन के दो निवासियों ने फोन पर ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोग इमारतों से बाहर निकल आए और कुछ घरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं। एपी प्रशांत  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News