चीन का ट्रंप के टैरिफ पर कड़ा प्रहार ! बोइंग को दिखाया बाहर का रास्ता, एयरबस को ग्रीन सिग्नल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:57 PM (IST)

Bejing:अमेरिका और चीन के बीच तेज़ होते व्यापार युद्ध का असर अब विमानन उद्योग पर दिखने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर 145% तक टैरिफ लगाने के बाद चीन ने जवाबी हमला किया है। बीजिंग ने अपनी एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे अमेरिकी कंपनी **बोइंग से कोई नया विमान न लें और अमेरिका से  कलपुर्जों की खरीद  भी रोक दी जाए।

 

एयरलाइनों की मुश्किलें बढ़ीं   
जवाबी कदम के तहत चीन ने अमेरिकी सामानों पर 125% टैरिफ लागू किया है, जिससे विमान और उनके कलपुर्जों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। इससे चीनी एयरलाइनों के लिए बोइंग विमान खरीदना अब घाटे का सौदा हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार, चीन अब उन एयरलाइनों की सहायता पर विचार कर रहा है, जिन्होंने पहले से बोइंग के विमान लीज पर ले रखे हैं।


ये भी पढ़ेंः- व्यापार युद्ध में चीन ने खोले कई पत्ते, अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भारी झटका!
 

बोइंग को झटका, एयरबस को फायदा 
चीन वैश्विक विमानन बाजार का एक बड़ा हिस्सा है। अनुमान है कि आने वाले 20 वर्षों में दुनियाभर में बेचे जाने वाले विमानों में से 20% चीन को जाएंगे। 2018 में बोइंग की कुल बिक्री का 25% चीन से आया था। लेकिन अब व्यापारिक तनाव और गुणवत्ता संबंधी मुद्दों के चलते चीन बोइंग से दूरी बना रहा है और  यूरोपीय कंपनी एयरबस की ओर झुकाव बढ़ा रहा है।

 

ये भी पढ़ेंः-  प्रसिद्ध बांग्लादेशी अभिनेत्री ने सऊदी राजनयिक का प्रस्ताव ठुकराया, अब जेल में बंद ब्यूटी क्वीन

पुराने हादसों ने घटाया भरोसा 
बोइंग के लिए मुश्किलें यहीं नहीं रुकीं। 2019 में दो घातक हादसों के बाद चीन पहला देश था जिसने बोइंग 737 मैक्स विमानों को ग्राउंड किया। 2024 में भी एक बोइंग विमान का 'डोर प्लग' उड़ने की घटना ने फिर से सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।

 

क्या ट्रंप बदल सकते हैं रुख? 
ट्रंप पहले भी कुछ टैरिफ वापस ले चुके हैं, जैसे iPhone पर चीन से आने वाला शुल्क। इसलिए कुछ जानकारों का मानना है कि यदि उद्योग पर असर बढ़ता है, तो अमेरिका फिर से नरमी दिखा सकता है। फिलहाल, यह व्यापार युद्ध वैश्विक विमानन बाजार और अमेरिका-चीन संबंधों दोनों के लिए खतरे की घंटी** बन चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News