Earthquake: म्यांमार में फिर आया भूकंप, जानें क्या रही तीव्रता

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:58 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार को 4.3 तीव्रता का यह झटका नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र 20.70° उत्तर अक्षांश और 96.06° पूर्व देशांतर पर, 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यह झटका हाल ही में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद का झटका माना जा रहा है।

108 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला युवक

भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। बचाव दल ने बुधवार सुबह राजधानी नेपीता के एक होटल के मलबे से 26 वर्षीय नाइंग लिन टुन को जिंदा बाहर निकाला। वह होटल में कर्मचारी था और भूकंप के बाद मलबे में दब गया था। एंडोस्कोपिक कैमरे की मदद से उसके स्थान का पता लगाया गया और सावधानीपूर्वक फर्श में छेद करके उसे बाहर निकाला गया। नाइंग लिन टुन लगभग 108 घंटे मलबे में फंसा रहा, लेकिन सौभाग्य से वह जीवित बच गया। स्थानीय अग्निशमन विभाग द्वारा जारी वीडियो में वह कमजोर नजर आ रहा था, लेकिन होश में था।

बचाव कार्य में चुनौतियां, अब भी बढ़ सकती है मौतों की संख्या

राहत अभियान के दौरान कई शव बरामद किए जा रहे हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। सरकारी टेलीविजन एमआरटीवी के मुताबिक, अब तक म्यांमार में 2,886 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,639 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, स्थानीय मीडिया का दावा है कि यह संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है।

राहत काफिले पर हमले का दावा

इस बीच, म्यांमार की सेना से लड़ रहे 'थ्री ब्रदरहुड अलायंस' नामक एक विपक्षी मिलिशिया ने आरोप लगाया कि सेना ने चीनी रेड क्रॉस के राहत काफिले पर हमला किया। बताया जा रहा है कि यह काफिला मांडले शहर के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था, जहां 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। इस भूकंप में हजारों इमारतें जमींदोज हो गईं, पुल ढह गए और सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News