Earthquake: 6.5 तीव्रता... भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती, डरे सहमे लोग घरों से बाहर भागे

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 11:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शुक्रवार को मेक्सिको के बड़े हिस्से में भूकंप के तेज झटकों ने दहशत फैला दी। दक्षिणी और मध्य मेक्सिको में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 मापी गई, जिसे काफी शक्तिशाली और खतरनाक माना जाता है। मेक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र दक्षिणी राज्य गुरेरो में सैन मार्कोस शहर के पास, प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को रिजॉर्ट के नजदीक था।

भूकंप के कारण हालात इतने गंभीर हो गए कि राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम को नए साल की पहली प्रेस ब्रीफिंग बीच में ही रोकनी पड़ी। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही वह मीडिया को संबोधित कर रही थीं, अचानक भूकंप के अलार्म बजने लगे। इसके बाद उन्हें तुरंत प्रेस ब्रीफिंग रोककर सुरक्षित स्थान की ओर जाना पड़ा।

झटकों से घबराए लोग, घरों से बाहर भागे

भूकंप के तेज झटकों के बाद आम लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मेक्सिको सिटी और अकापुल्को में रहने वाले लोग और पर्यटक दहशत में आकर अपने घरों, होटलों और इमारतों से बाहर निकल आए। सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आई और कुछ समय तक पूरे इलाके में डर का माहौल बना रहा।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप से किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। राष्ट्रपति शिनबाम ने स्थिति सामान्य होने के बाद अपनी प्रेस ब्रीफिंग दोबारा शुरू की और बताया कि उन्होंने गुरेरो की गवर्नर एवलिन साल्गाडो से बात की है। गवर्नर ने उन्हें जानकारी दी कि फिलहाल किसी गंभीर क्षति की सूचना नहीं है।

35 किलोमीटर गहराई में था भूकंप का केंद्र

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर करीब 35 किलोमीटर (21.7 मील) की गहराई पर था। यह स्थान गुरेरो से लगभग 2.5 मील उत्तर-उत्तर-पश्चिम और अकापुल्को से करीब 57 मील उत्तर-पूर्व की पहाड़ियों में स्थित है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News