भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 10:54 PM (IST)

इंटरनेशल डेस्कः डोमिनिकन गणराज्य के पूर्वोत्तर हिस्से में मंगलवार को 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी प्रकार के हताहत होने या गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। इसके साथ ही, सुनामी की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूकंपीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने भूकंप की तीव्रता और इसके केंद्र की जानकारी दी।

यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र डोमिनिकन गणराज्य के प्रसिद्ध रिसॉर्ट शहर पुंटा काना से लगभग 60 मील उत्तर-उत्तरपूर्व में स्थित था और इसकी गहराई करीब 29 मील (47 किमी) थी। पुंटा काना डोमिनिकन गणराज्य के पूर्वी तट पर स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां दुनियाभर से पर्यटक आते हैं।

भूकंप के झटके केवल डोमिनिकन गणराज्य के कुछ हिस्सों तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि पड़ोसी द्वीप प्यूर्टो रिको में भी महसूस किए गए। प्यूर्टो रिको में भी हालांकि, किसी प्रकार की बड़ी क्षति की खबर नहीं आई है और स्थानीय प्रशासन ने भी स्थिति को नियंत्रण में बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News