आग भड़कने से 6 लोगों को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हुई मौत
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 03:02 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_58_169499218aag.jpg)
इंटरनेशनल डेस्क: साउथ कोरिया के बुसान शहर में आज एक बड़ी दुर्घटना घटी, जहां एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। इन 6 लोगों को हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौके पर मौत हुई। इस हादसे में 7 अन्य लोग घायल हो गए हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। आग बुझाने के लिए स्थानीय फायर डिपार्टमेंट की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा रही है। बता दें 14 फरवरी शुक्रवार को लगभग 10:50 बजे, बुसान के बानयान ट्री होटल की कंस्ट्रक्शन साइट पर आग भड़क उठी। यह आग स्विमिंग पूल के पास रखे इन्सुलेशन सामग्री में लगी और देखते ही देखते फैल गई। इस हादसे के दौरान कंस्ट्रक्शन साइट पर करीब 100 लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
हार्ट अटैक से हुई 6 लोगों की मौत
आग की लपटों और धुएं से उत्पन्न हुए तनाव के कारण कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे 6 लोग हार्ट अटैक का शिकार हो गए। इन सभी लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इस प्रकार का पहला मामला है, जिसमें आग के कारण लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई हो। हादसे में घायल हुए 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन और आग पर काबू पाने की कोशिश
फायर डिपार्टमेंट की टीम पिछले दो घंटे से बानयान ट्री होटल की कंस्ट्रक्शन साइट पर लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। इस ऑपरेशन में 352 फायर फाइटर्स और 127 फायर इंजन तैनात किए गए हैं। हालांकि, आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है और आग बुझाने के लिए कुछ और समय लग सकता है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
हादसे के बाद का माहौल
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल हुए 7 लोगों को अस्पताल भेजा गया और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन साइट पर सभी कामकाजी लोग सुरक्षित हैं और आग पर काबू पाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। आग की असल वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच जारी है।