दक्षिणी साइबेरिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप, पड़ोसी क्षेत्रों में भी लगे झटके
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 02:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_8image_10_53_585699965earthquake.jpg)
मॉस्को: रूस के अल्ताई गणराज्य में शनिवार सुबह 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके स्थानीय समय अनुसार सुबह 8:48 बजे (0148 GMT) महसूस किए गए। रूस के भूकंप विज्ञानियों के मुताबिक, इस भूकंप के झटके पड़ोसी क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। हालांकि, क्षेत्रीय प्रमुख आंद्रेई तुर्चक ने कहा कि भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इसके बावजूद हाई-अलर्ट व्यवस्था लागू कर दी गई है। इलाके में सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।