भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, डरे सहमे लोग घरों से निकले बाहर

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 05:50 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के नेवादा राज्य में शनिवार को एक तेज़ भूकंप महसूस किया गया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई।

भूकंप का केंद्र (एपिसेंटर) वाल्मी (Valmy) नामक स्थान से 50 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पूर्व (NNE) की ओर था। यह क्षेत्र अमेरिका के पश्चिमी भाग में स्थित है, जहां कभी-कभी हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।

USGS के अनुसार, भूकंप का एपिसेंटर जमीन से केवल 6 किलोमीटर गहराई में था, जिससे झटके सतह पर ज्यादा महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके इतने तेज थे कि डरे सहमें लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय प्रशासन सतर्क है और प्रभावित इलाकों में हालात की जांच कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News