अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत ने दिया तगड़ा झटका, नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नहीं किया नॉमिनेट
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 10:55 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा झटका लगा है। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने में अपनी भूमिका बार-बार बताने वाले ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार पाने के लिए भारत से नॉमिनेशन की मांग की थी। लेकिन भारत ने उन्हें नॉमिनेट करने से साफ इनकार कर दिया है।
ट्रंप का दावा और भारत की प्रतिक्रिया
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने 17 जून को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत-पाकिस्तान संघर्ष के रुकवाने में अपनी भूमिका को लेकर बात की थी। ट्रंप ने यह भी कहा कि पाकिस्तान उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट कर चुका है और अब भारत को भी ऐसा करना चाहिए।
हालांकि, भारत ने ट्रंप के इस अनुरोध को ठुकरा दिया। भारतीय अधिकारियों का कहना था कि पीएम मोदी के लिए यह स्वीकार करना राजनीतिक रूप से नुकसानदेह हो सकता है। अगर माना जाए कि पीएम मोदी अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान के साथ युद्धविराम पर सहमत हुए हैं, तो यह उनकी सख्त छवि को नुकसान पहुंचाएगा।
भारत का मानना है कि यदि ट्रंप की भूमिका को स्वीकार किया जाता है, तो यह मोदी की शक्ति और निर्णय क्षमता पर सवाल उठाएगा, और इस तरह का कदम उनकी लोकप्रियता को प्रभावित कर सकता है।
पाकिस्तान ने किया था ट्रंप को नॉमिनेट
वहीं, पाकिस्तान ने अमेरिका में डिनर के दौरान जनरल असीम मुनीर के ट्रंप से मुलाकात के बाद, अमेरिका राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया था। पाकिस्तान ने ट्रंप की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए यह कदम उठाया।
पीएम मोदी और ट्रंप की आखिरी बातचीत
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 17 जून को हुई पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत में ट्रंप ने अपनी भूमिका पर जोर दिया और मोदी से नॉमिनेशन की उम्मीद जताई। लेकिन पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है और इसे लेकर भारत का दृष्टिकोण अलग है। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच यह आखिरी बातचीत थी।