ट्रंप के टैरिफ का भारत समेत 25 देशों ने दिया जवाब, अमेरिका को डाक सेवा में बड़ा झटका
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित कई देशों पर लगाए गए 50 प्रतिशत नए टैरिफ के बाद, भारत समेत 25 देशों ने संयुक्त रूप से अमेरिका को डाक पार्सल भेजना अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह कदम ट्रंप प्रशासन के कस्टम नियमों और टैरिफ बढ़ाने के जवाब में उठाया गया है, जो 29 अगस्त से लागू हो गए हैं। नए नियमों के तहत 800 डॉलर तक के छोटे पार्सल पर मिलने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी गई है, जिससे भारत जैसे देशों के लिए निर्यात महंगा और मुश्किल हो गया है।
अब केवल दस्तावेज और 100 डॉलर तक के उपहार ही भेजे जा सकेंगे। 100 डॉलर से अधिक मूल्य वाले किसी भी सामान पर 50% तक टैरिफ लग सकता है, जो भारतीय ई-कॉमर्स और निर्यातकों के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे में भारत समेत कई देशों ने अमेरिकी डाक सेवा को पार्सल भेजने पर रोक लगाकर जवाबी कदम उठाया है।
The Department of Posts has decided to temporarily suspend booking of all types of postal articles, destined for the USA, with effect from 25th August, 2025, except letters/documents and gift items up to USD100 in value. These exempt categories will continue to be accepted and… pic.twitter.com/sRt2NnmlEn
— ANI (@ANI) August 23, 2025
भारत की आर्थिक स्थिति पर टैरिफ का असर
ट्रंप के इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत की जीडीपी विकास दर में गिरावट आ सकती है और लाखों लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा सकता है। विशेषकर टेक्सटाइल, अपैरल, ज्वेलरी और ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री इस टैरिफ से प्रभावित होगी।
भारत की रणनीति: आत्मनिर्भरता और नए बाजारों की खोज
भारत सरकार ने इस चुनौती से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की है। इसके साथ ही भारत ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों को और मजबूत करेगा। विदेश व्यापार में विविधता लाने के लिए भारत नए देशों के साथ व्यापारिक समझौते करेगा और वैश्विक बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाएगा। इसके अलावा विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों के तहत अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाने का भी विकल्प खुला है।