गूगल, फेसबुक पर नकेल कसने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 04:53 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः  गूगल और फेसबुक पर नकेल कसने के लिए ट्रंप प्रशासन तैयारी में जुट गया है। व्हाइट हाउस एक विशेष आदेश तैयार कर रहा है। इस पर ट्रंप के दस्तखत होते ही संघीय एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों को गूगल और फेसबुक की व्यापारिक गतिविधियों की जांच करने का मौका मिल जाए। व्हाइट हाउस के मुताबिक अभी आदेश अपनी प्रारंभिक स्थिति में है। इसके अनुसार यह आदेश अमेरिका की संघीय एजेंसियों को यह जांच करने का निर्देश देता है कि क्या किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने अविश्वास कानूनों का उल्लंघन किया है।

साथ ही इस आदेश के स्वीकृत होते ही अन्य सरकारी एजेंसियों को एक माह के भीतर सुझाव देना होगा कि कैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बीच स्पर्धा को कैसे रोका जाये साथ ही इन प्लेटफॉर्म को लेकर पूर्वाग्रहों को कैसे दूर किया जाए। इस दस्तावेज में किसी कंपनी का नाम नहीं दिया गया है। हालांकि इस आदेश के पारित होने के बाद गूगल, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया कंपनियों के प्रति प्रति ट्रंप की घृणा का प्रसार होगा। ट्रंप इन कंपनियों पर पहले ही कंजरवेटिव की आवाज दबाने का आरोप लगा चुके हैं। ट्रंप ने अगस्त में ट्विटर पर कहा था क सोशल मीडिया रिपब्लिकन के खिलाफ भेदभाव कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News