ट्रंप के ‘यूटर्न’ से चीनी मीडिया खुश

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 01:31 PM (IST)

बीजिंग:चीन की सरकारी मीडिया ने आज कहा कि ‘एक चीन’ की नीति पर अपने पहले के बयान को वापस लेने का अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैसला यह संकेत है कि वह अपने नए काम के बारे में ‘सीख’ रहे हैं और वह चीन-अमरीका के संबंधों के बीच ‘‘रूकावट’’नहीं बनना चाहते हैं।

चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से पहली बार टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान ‘एक चीन’ नीति का अनुसरण करने की ट्रंप की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।अमरीका पहले इस नीति का अनुसरण करता रहा है जिसके तहत चीन, ताइवान को अपना ही हिस्सा बताता है।अखबार ने कहा कि ट्रंप ने चीन के बारे में अपने पहले के रूख को बदल लिया है।

अखबार ने एक संपादकीय में कहा,‘‘पद संभालने के बाद ट्रंप और उनकी टीम ने चीन के बारे में अपना रूख बदल लिया है।ट्रंप ने चीन के मूल हितों को चुनौती देना बंद कर दिया है और इसके बजाय बीजिंग के प्रति सम्मान दिखाया है।’’गौरतलब है कि पद संभालने से पहले ट्रंप ने कहा था कि वह ‘एक चीन की नीति का अनुसरण करने के लिए बाध्य’ नहीं है और उन्होंने ताइवान के राष्ट्रपति से सीधा फोन पर बात कर प्रोटोकॉल तोड़ा था।चीन का मानना है कि ताइवान उसका एक पृथकतावादी प्रांत है और उसे अपने अधिकार क्षेत्र में वापस लाया जाना चाहिए और अगर इसके लिए बलप्रयोग जरूरी हो तो वह भी करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News