ट्रंप बोले- सभी से करनी दोस्ती, नहीं रखना किसी से बैर

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 11:02 AM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीका के 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप अपने परिवार सहित मंच पर सामने आए और सबसे पहले सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए खुद को सभी अमरीकियों का राष्ट्रपति बताया।


ट्रंप ने कहा,'मैं सभी अमरीकियों का राष्ट्रपति हूं।जिन्होंने मुझे चुना या फिर जिन्होंने वोट नहीं भी दिया,मुझे सभी के लिए काम करना है। मेरी जीत उन सभी लोगों की जीत है जो अमरीका से प्यार करते हैं।उन्होंने कहा,'हम फिर से अमरीका को मजबूत बनाएंगे।'हम अर्थव्यवस्था को आगे ले जाएंगे। हमारी इकॉनमी दोगुनी होगी।अमरीका के लाखों लोगों को नौकरी देनी है।हमें बड़े सपने देखने हैं और उन्हें पूरा करना है।' 


ट्रंप ने जीत के बाद कहा कि अमरीका के लिए सभी को साथ काम करने की जरूरत है। रिपब्लिकन हों या डेमोक्रैट अब सब साथ आ जाएं और देश के लिए काम करें। हमें सबसे दोस्ती करनी है, दुश्मनी नहीं। हर देश के साथ अच्छे संबंध बनाएंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News