विदेशी नेताओं के साथ राष्ट्रपति की फोन पर होने वाली बातचीत सुनने पर रोक लगा सकते हैं ट्रंप

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 11:35 AM (IST)

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उस चलन पर रोक लगा सकते हैं जिसमें राष्ट्रपति की विदेशी नेताओं के साथ फोन पर होने वाली बातचीत प्रशासनिक अधिकारियों को सुनने की इजाजत होती है। दरअसल जुलाई में यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत के बाद ही ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हुई थी। उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति से पिछले वर्ष 25 जुलाई को हुई बातचीत विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने सुनी थी। 

PunjabKesari


ट्रंप ने गेराल्डो रिवेरा को दिए रेडियो साक्षात्कार में कहा, मैं उस परंपरा को पूरी तरह से खत्म कर सकता हूं। यह साक्षात्कार गुरुवार को प्रसारित हुआ। अपने खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही के बारे में ट्रंप ने कहा, मेरे खिलाफ बिना किसी वजह के महाभियोग चलाया गया, यह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण था। किसी भी प्रशासन में यह परंपरा होती है कि वेस्ट विंग बेसमेंट में एक सुरक्षित तथा साउंडप्रूफ सिच्वेशन रूम में कर्मचारी राष्ट्रपति की बातचीत को लिपिबद्ध करते हैं। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारी कॉल संबंधी पत्रक तैयार करते हैं और यह एक आधिकारिक रिकॉर्ड बन जाता है। ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा है कि राष्ट्रपति चाहे तो वह ऐसा कर सकते हैं कि उनका फोन कॉल कोई अन्य न सुनें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News