फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने बर्फीले पर्वतीय दर्रे में की जिनपिंग से मुलाकात, लगाए जाम

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 12:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पिरिनी में एक दूरस्थ बर्फीले पर्वतीय दर्रे में मंगलवार को एक निजी बैठक के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेज़बानी की।

PunjabKesari

जिनपिंग सोमवार को फ्रांस की यात्रा पर पहुंचे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कारोबारी विवाद और यूक्रेन युद्ध से जुड़े मुद्दे ही हावी हैं। मैक्रों ने स्पेन की सीमा के नजदीक टूह्माले दर्रे में चीन के राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है।

PunjabKesari

इस स्थान पर मैक्रों ने बचपन में अपने दादी के साथ वक्त बिताया था। इससे पहले पिछले साल जब मैक्रों चीन की यात्रा पर थे तब जिनपिंगग उन्हें गुआंगदोंग प्रांत के गवर्नर के आवास ले गए थे जहां चीन के राष्ट्रपति के पिता कभी रहते थे।

PunjabKesari

टूह्माले दर्रे में बर्फ की चादर बिछी हुई है और वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। टूह्माले दर्रे की ओर जाने वाली सड़कों को अधिकारियों ने मंगलवार को बंद कर दिया। चिनफिंग वैश्विक तनाव के बीच रिश्तों को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए यूरोप की यात्रा पर हैं। वह सर्बिया और हंगरी भी जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News