ट्रंप को थी अमरीकी चुनाव में रूसी दखल की जानकारी: व्हाइट हाउस

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 03:53 PM (IST)

वाशिंगटन:व्हाइट हाउस को इस बात के संकेत मिले हैं कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन एवं डैमोक्रेटिक पार्टी के सर्वर की हैकिंग में रूसी संलिप्तता की जानकारी थी।  

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं को बताया,‘‘इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि चुनाव से पहले और कई मामलों में तो ट्रंप के अभियान और रूस के बारे में अक्तूबर से काफी समय पहले इस बात की जानकारी थी कि बतौर रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने खुद रूस को अपनी प्रतिद्वंद्वी की हैकिंग के लिए कहा था।’’अर्नेस्ट ने एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘जो भी तथ्य हैं या जो सूत्र उन्हें उपलब्ध कराए गए,उसके आधार पर यह संकेत हो सकता है कि जाहिर तौर पर उन्हें भी इसकी जानकारी थी कि रूस इसमें शामिल था और उनकी संलिप्तता से उनके विरोधी के अभियान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।यही कारण है कि वह उन्हें इसे करते रहने के लिए प्रेरित कर रहे थे।’’

इस संबंध में अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सीआई की आेर से किए गए एक गुप्त आकलन में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रंप की मदद के लिए रूस का दखल था।उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट था कि राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ को कवर करने के लिए जिस हैक एवं लीक रणनीति को संचालित किया गया वह दोनों दलों और उनके प्रचारों पर बराबर इस्तेमाल नहीं की गई।एक पक्ष को इसका तीव्र झटका लग रहा था और तो दूसरे पक्ष को इसका स्पष्ट लाभ मिल रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News