अमेरिका में ‘व्हाइट हाउस'' के दरवाजे से टकराया वाहन, चालक की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 07:14 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' के एक द्वार से शनिवार रात एक वाहन के टकरा जाने के कारण चालक की मौत हो गई। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच ‘‘केवल एक यातायात दुर्घटना के रूप में'' की जा रही है और राष्ट्रपति के आवास को कोई खतरा नहीं है।

 

अमेरिकी खुफिया सेवा ने एक बयान में बताया कि ‘व्हाइट हाउस' परिसर की बाहरी परिधि के एक द्वार से रात लगभग साढ़े दस बजे एक वाहन टकरा गया और इस दुर्घटना के बाद चालक वाहन में मृत पाया गया। वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (एमपीडी) ने कहा कि वाहन ‘फिफटींथ स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू एनडब्ल्यू' के चौराहे पर एक सुरक्षा अवरोधक से टकरा गया।

 

पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक बयान में कहा, ‘‘एमपीडी की प्रमुख दुर्घटना जांच इकाई इस घटना की जांच अभी केवल एक यातायात दुर्घटना के रूप में कर रही है।'' एजेंसी ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है लेकिन ‘व्हाइट हाउस' को कोई खतरा नहीं है। मृत चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News