मुझे ईरान पर हमला करने की कोई जल्दी नहीं है, 150 मौतें टालने के लिए रोकी कार्रवाईः ट्रंप

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 08:47 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ईरान पर हमला करने की कोई जल्दी नहीं है। ईरान ने गुरुवार को दावा किया था कि उसने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन होने पर अमेरिकी सैन्य निगरानी ड्रोन को गिरा दिया। वहीं अमेरिका का कहना है कि उसका ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था। ट्रंप ने कई ट्वीट में कहा मैं किसी जल्दबाजी में नहीं हूं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान की इस कार्रवाई का जवाब देने के लिए अमेरिकी बलों को भेजने का फैसला किया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया था। राष्ट्रपति ने कहा हमले से 10 मिनट पहले मैंने इसे रोका। उन्होंने बताया कि एक जनरल ने उन्हें बताया था कि ईरान की तरफ 150 मौतें हो सकती हैं और फिर उन्होंने यह पाया कि यह एक संतुलित प्रतिक्रिया नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News