ट्रंप और सोशल मीडिया का स्ट्रांग क्नैकशन!

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 11:53 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ट्विटर एवं सोशल मीडिया मंच ने उन्हें मीडिया से मुकाबला करने में मदद की जिसकी वजह से वह इस पद पर पहुंच पाए। ट्रंप से पूछा गया था कि क्या उन्हें अपने ट्वीट को लेकर कभी कोई खेद हुआ है।

जर्मनी के एक रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा,‘‘मेरा प्रश्न है कि आप समय-समय पर जो ट्वीट करते हैं, क्या आपको कभी उन्हें लेकर खेद हुआ है।’’ ट्रंप ने यहां दौरे पर आई जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ व्हाइट हाऊस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘मैं संभवत: आज यहां नहीं होता। हमारे पास लोगों का एक शानदार समूह है जो बात सुनता है और जब मीडिया सच नहीं बताता तो मैं उससे मुकाबला कर सकता हूं, इसलिए मुझे यह पसंद है।’’

एजेंला के साथ मंच पर मौजूद ट्रंप ने फोन टैपिंग से जुड़े मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनके और जर्मनी की नेता के बीच आेबामा प्रशासन के संबंध में कुछ बातें संभवत: साझी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक पूर्ववर्ती प्रशासन द्वारा फोन टैप किए जाने की बात है, तो मुझे लगता है कि हमारे बीच संभवत: कुछ बात साझी है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News