आज के दिन आसमान में जिंदा जल गए थे 112 लोग(Pics)

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली: आज ही के दिन 3 जुलाई 1970 को ब्रिटिश डैन चार्टर फ्लाइट स्पेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुखद हादसे में कुल 112 लोग मारे गए थे। इस हादसे को आज 47 साल पूरे हो गए हैं । आज हम आपको एेसे ही दुनिया के कुछ विमान हादसों के बारे में बता रहे हैं।


- डेल्टा एयरलाइन फ्लाइट 191
टेक्सास के डलास से डेल्टा एयरलाइन की फ्लाइट 191 ने 2 अगस्त 1985 को उड़ान भरी थी। 800 फीट की ऊंचाई पर अचानक विस्फोट होने के कारण विमान रनवे और हाईवे पर आ गिरा। इस विमान में कुल 167 यात्री सवार थे जिसमें कुल 137 लोगों की मौत हो गई थी। 


- यूएस एयर फ्लाइट 427, (बोइंग 727)
अमरीकी एयर फ्लाइट 427 का बोइंग 727 8 सितंबर 1987 को पिट्सबर्ग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 6,000 फीट की ऊंचाई पर था। तभी अचानक रडार लेफ्ट साइड में खिसक गया। प्लेन का संतुलन बिगड़ने के कारण इसे रोका नहीं जा सका जिसके कारण विमान क्रैश हो गया और विमान में सवार कुल 132 लोगों की मौत हो गई थी।


- टीडब्ल्यूए फ्लाइट 800 (बोइंग 747)
17 जुलाई 1996 को जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोइंग 747 ने पेरिस के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन यह अटलांटिक सागर में डूब गया। विमान में 230 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News