चेन्नई-जाफना के लिए अब इस दिन से प्रतिदिन उड़ानें होंगी शुरू, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी जानकारी

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 11:18 PM (IST)

कोलंबोः केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चेन्नई और श्रीलंका के जाफना के बीच उड़ानों की आवृत्ति 16 जुलाई से हफ्ते में चार बार से बढ़ाकर दैनिक की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा। कोलंबो में आयोजित ‘ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' (टीएएआई) के 67वें वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन सिंधिया ने पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में यह घोषणा की। 

‘इंडियन ट्रैवल कांग्रेस' के लिए 500 से अधिक पर्यटन, विमानन और यात्रा विशेषज्ञ व टूर संचालक कोलंबो में एकत्र हुए हैं। मंत्री ने कहा कि द्वीपीय राष्ट्र में हो रहा सम्मेलन भारत और श्रीलंका के बीच पुराने सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डालता है। सिंधिया ने कहा, “मेरा मानना है कि श्रीलंका के साथ हमारी साझेदारी हमें इस क्षेत्र की अल्पकालिक चुनौतियों से निपटने के लिए सुधार करने का एक दुर्लभ अवसर देती है।” 

उन्होंने कहा, “दोनों देशों के बीच पहला हवाई सेवा समझौता 1968 में हस्ताक्षरित किया गया था, जिसने भारतीय वाहकों को भारत के किसी भी स्थान से श्रीलंका के किसी भी बिंदु तक विमान संचालित करने की अनुमति दी, जिससे ‘ग्लोबल साउथ' तक कनेक्टिविटी बढ़ गई।” मंत्री ने कहा कि वर्तमान में, भारत के विभिन्न क्षेत्रों से कोलंबो के लिए 16 उड़ानें परिचालन में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News