प्रिंस हैरी ब्रिटेन में सुरक्षा की कानूनी जंग हारे, अब गृह मंत्री से लगाई गुहार, कहा- ‘मेरे बच्चों को खतरा’
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 03:01 PM (IST)

London: ब्रिटेन में शाही परिवार से अलग हो चुके प्रिंस हैरी एक बार फिर अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में अदालत से झटका मिलने के बाद उन्होंने कहा है कि वह ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेटे कूपर को पत्र लिखकर अपनी पत्नी मेगन मार्कल और बच्चों आर्ची व लिलीबेट की सुरक्षा को लेकर चिंता जताएंगे। लंदन की अपीलीय अदालत में हार मिलने के बाद हैरी ने बीबीसी को दिए साक्षात्कार में इस पूरी प्रक्रिया को "सत्ता प्रतिष्ठान की साजिश" बताया। अमेरिका में रहने वाले ड्यूक ऑफ ससेक्स अब शाही जिम्मेदारियों से मुक्त हैं और कानूनी लड़ाई को "अंतिम उपाय" बताया है।
हैरी ने कहा, “यह लड़ाई सिर्फ मेरे और मेरे परिवार की ब्रिटेन में सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर थी। हमें वही स्तर की सुरक्षा चाहिए जो अन्य सरकारें आवश्यक मानती हैं।” उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़ी यह जिम्मेदारी RAVEC नामक समिति की है, जिसमें बकिंघम पैलेस, गृह मंत्रालय और मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारी शामिल हैं, लेकिन यह समिति ठीक से काम नहीं कर रही। उन्होंने आरोप लगाया कि अदालत के फैसले से साफ है कि RAVEC ने उनके मामले में तय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। हैरी अब गृह मंत्री से इस प्रक्रिया की समीक्षा की मांग करेंगे।
इस बीच बकिंघम पैलेस ने इस मामले पर कोई विस्तार से प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन एक बयान में कहा गया कि अदालतों ने इस मुद्दे की पूरी तरह से जांच की है और हर बार एक ही निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। हैरी ने यह भी कहा कि वह अपने पिता, राजा चार्ल्स तृतीय से सुरक्षा मुद्दों के कारण संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरे और मेरे परिवार के बीच कई मतभेद हैं, लेकिन मैं सुलह करना चाहता हूं। मुझे नहीं पता मेरे पिता के पास कितना समय है, इसलिए यह जरूरी है कि हम फिर से जुड़ें।” हालांकि, इस बयान को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है। पूर्व प्रेस सचिव ऐल्सा एंडरसन ने कहा कि इस तरह की बातों से राजा के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें और चिंता बढ़ेगी।