US राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत में सुधार, बोले-नवंबर में चुनाव के बाद आएगा कोरोना का टीका

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 09:16 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 3 नवंबर के चुनाव के बाद देश में कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होगा। ट्रंप ने बुधवार को पहले से रिकॉर्ड वीडियो संदेश में कहा कि मुझे लगता है कि चुनाव से पहले हमारे पास टीका होना चाहिए, लेकिन स्पष्टत है कि राजनीति हो रही है और यह ठीक है, वे अपना खेल खेलना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा कि यह चुनाव के ठीक बाद होने जा रहा है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव ट्रंप के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है और पिछले 24 घंटों से अधिक समय से उनमें बीमारी के हल्के लक्षण भी नहीं दिखाई दिए हैं।

PunjabKesari

व्हाइट हाउस के चिकित्सक शॉन कॉनले ने बताया कि ट्रंप शारीरिक रूप से स्वस्थ है और उनका ऑक्सीजन स्तर सामान्य तथा स्थिर है। शॉन कॉनले ने कहा कि ट्रंप को चार दिनों से अधिक समय बुखार नहीं है, उनमें 24 घंटे से अधिक समय से बीमारी के लक्षण भी नहीं दिखाई दिए है और न ही अस्पताल में भर्ती होने से पहले और न ही बाद उन्हें किसी भी अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी। एक अक्तूबर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रंप को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News