बिल्ली के लिए मांगा 2.5 करोड़ रूपए का मुआवजा !

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 11:33 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की एक महिला ने पशु चिकित्सक पर मुकदमा कर उससे 2.5 करोड़ रूपए का मुआवजा मांगते हुए आरोप लगाया है कि उनकी लापरवाही के कारण उसकी 2 महीने की बिल्ली मर गई। बिल्ली की मालकिन और पेशे से वकील सुनदस हुरैन ने कहा कि वह बिल्ली को सामान्य जांच के लिए यहां डॉक्टर फैसल खान की क्लीनिक ले गई थी जहां बिल्ली को भर्ती कर लिया गया और मुझसे अगले दिन आने को कहा गया।’

डॉन की खबर के अनुसार, उसी दिन शाम में महिला क्लीनिक से अपनी बिल्ली को घर ले आई, लेकिन वह शाम में बीमार हो गई। वह बिल्ली को दूसरे डॉक्टर के पास ले गई, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। स्थानीय अदालत को दिए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिल्ली की मौत का कारण उसका बहुत ठंडक में रहना, निर्जलीकरण और भूखा रहना बताया गया है। महिला ने डॉक्टर खान और उनके एक कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनसे 2.5 करोड़ पाकिस्तानी रूपए का मुआवजा मांगा है। उन्होंने सभी आरोपियों को जेल भेजने की भी मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News