पूर्व विदेश मंत्री कोलिन का ट्रंप को झटका

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 05:38 PM (IST)

कोलंबस (अमरीका): अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री कोलिन पॉवेल ने अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को झटका देते उनका साथ देने से इंकार करते हुए कहा है कि वह ट्रंप के बजाए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को अपना वोट देंगे। इसके साथ ही हिलेरी को एक शीर्ष रिपब्लिकन नेता का समर्थन मिल गया है जो एक दुर्लभ बात है। 

पावेल ने राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के प्रशासन में सेवाएं दी थीं और वह राष्ट्रपति के तौर पर जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थे।  उन्होंने वर्ष 2008 एवं वर्ष 2012 में राष्ट्रपति बराक ओबामा को समर्थन दिया था। पावेल ने ट्रंप के बजाए हिलेरी को वोट देने की घोषणा लॉन्ग आईलैंड में सामूहिक मध्याह्न भोजन के दौरान की। इस कदम का हिलेरी ने स्वागत किया है। हिलेरी ने ट्वीट किया, ‘एक अलंकृत सैन्य अधिकारी एवं प्रतिष्ठित राजनेता जनरल पावेल का समर्थन पाकर गौरवान्वित हूं।’पावेल ने अतीत में भी ट्रंप की नीतियों एवं बयानबाजी की बहुत आलोचना की है। 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News