व्यापारिक वार्ता के लिए अगले सप्ताह अमरीका जाएंगे चीनी अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 02:39 PM (IST)

वाशिंगटनः ट्रंप प्रशासन से व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह चीन के दो शीर्ष अधिकारी अमरीका पहुंचेंगे।  व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कल कहा , ‘‘ राष्ट्रपति के आॢथक दल से चर्चा जारी रखने के लिए चीन के शीर्ष आॢथक सलाहकार , उप प्रधानमंत्री ( लियू ही ) अगले सप्ताह यहां पहुंचेंगे। हाल ही में व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा करने बीजिंग गए वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन और अन्य अधिकारियों ने ट्रंप को आज सुबह इस संबंध में जानकारी दी थी।

सारा ने कहा कि राष्ट्रपति ने आज सुबह चीन गए दल के सदस्यों के साथ बातचीत की थी। राष्ट्रपति के अपने चीनी समकक्ष शी के साथ अच्छे संबंध हैं और हम ऐसी चीज पर काम कर रहे हैं जो कि हमें लगता है सबकी बेहतरी के लिए है। ’’ मनुचिन के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत के लिए बीजिंग जाने के कुछ समय बाद ही चीनी प्रतिनिधिमंडल अमेरिका आ रहा है। ट्रंप चीन के साथ व्यापार घाटे में पर्याप्त कमी लाना चाहते हैं। गौरतलब है कि अभी चीन के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 500 अरब डॉलर है।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News