चीन बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा पशु क्लोनिंग केंद्र

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 01:37 PM (IST)

बीजिंग :चीन दुनिया का सबसे बड़ा पशु क्लोनिंग केंद्र बनाने की योजना बना रहा है जहां हर साल दस लाख मवेशी भू्रण का उत्पादन किया जाएगा और इससे तेजी से पशुधन की गुणवत्ता में सुधार होगा। तियानजिन शहर के तियानजिन आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र (टेडा) में 20 करोड़ युआन (3.13 करोड़ अमरीकी डॉलर) की लागत से एक व्यवसायिक क्लोनिंग केंद्र बनाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार केंद्र की मुख्य इमारत का निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो गया है और इसके अगले साल जून तक पूरा होने की संभावना है। केंद्र में जिन पशुओं की क्लोनिंग की जाएगी उनमें स्निफर और पालतू कुत्ते, उच्च गुणवत्ता के गोजातीय पशु, दौड़ में हिस्सा लेने वाले घोड़े और अन्य पशु शामिल हैं।  इन जानवरों का उपयोग व्यवसायिक सेवाओं और नस्लों की बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News